मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2022 Online Apply |Balika Snatak Protsahan Yojana एप्लीकेशन स्टेटस एवं पात्रता तथा लाभ देखे | Graduation Protsahan rashi 2022 | मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 Last Date
सरकार बेटियों के विकास के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर आती रहती है ताकि बेटियों के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह सके। हाल ही में बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana के माध्यम से बेटियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे जैसे कि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और योजना के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2022
बिहार सरकार बेटियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सरकार द्वारा बेटियों को प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाना है। ताकि प्रदेश की सभी बेटियां आत्मनिर्भर हो सके। बिहार सरकार ने यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आरंभ की है। इस योजना के माध्यम से महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा बाल विवाह को भी Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana के माध्यम से रोका जा सकेगा। योजना के माध्यम से दिए जाने वाले 25000 रुपए की राशि का भुगतान छात्रों के सेविंग अकाउंट में किया जाएगा। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना प्रदेश की बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से बालिका के ग्रेजुएट होने पर सरकार बालिकाओं को 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बाल विवाह को भी रोका जा सकेगा।मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बालिकाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगी। इस योजना का लाभ केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को दिया जाएग।

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना |
आरंभ की | बिहार सरकार ने |
लाभार्थी | बिहार राज्य की बालिका |
उद्देश्य | बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.edudbt.bih.nic.in/ |
वर्ष | 2022 |
राज्य | बिहार |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं
• बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है।
• इस योजना के द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
• यह प्रोत्साहन राशि 25000 रुपए होगी।
• इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाना है।
• इस योजना के माध्यम से प्रदेश की बेटियां आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
• बिहार सरकार ने इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आरंभ किया।
• इस योजना के माध्यम से महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
• सरकार का मानना है कि इस योजना के आ जाने से बाल विवाह को भी रोका जा सकेगा।
• इस योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि सीधा बालिकाओं के सेविंग अकाउंट में भेजी जाएगी।
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
• अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपका नाम महाविद्यालयों की लिस्ट में उपस्थित नहीं है तो आप विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करें और अपने विश्वविद्यालय में अपना नाम जोड़ने का आग्रह करें।
• इस योजना में एक विद्यार्थी केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है।
• आवेदक के फोटो का आकार 50 KB से कम होना चाहिए।
• आवेदक हस्ताक्षर का आकार 20 KB से कम होना चाहिए।
• बालिका का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज black and white PDF file में होना चाहिए जिसका फाइल साइज 500 KB से कम होना चाहिए।
• यदि छात्र आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट कर देता है तो उसके पश्चात वे आवेदन में कोई भी संशोधन नहीं कर पाएगा।
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana के लिए पात्रता तथा महत्व दस्तावेज
• इस योजना में आवेदन करने के लिए बालिका का बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
• आवेदक द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation किया होना चाहिए।
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• हस्ताक्षर
• निवास प्रमाण पत्र
• चालू बैंक खाता
• स्नातक प्रमाणपत्र / पासिंग मार्कशीट
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
• इस योजना मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ई कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
• आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा।
• अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी है।
• इसके आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
• इसके बात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
• इस प्रकार आप मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQs of Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2022
Q.1 Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में दी है।
Q.2 बिहार स्नातक छात्र की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री द्वारा कितना दिया जाएगा ?
Ans मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से बालिका के ग्रेजुएट होने पर सरकार बालिकाओं को 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
Q.3 मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2022 Last Date ?
Ans मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की Last Date की घोषणा सरकार द्वारा भी तक नहीं की गई है इसी योजना के तहत अभी आवेदन चालू है अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी ले और आवेदन करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2022 से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई होंगी अगर फिर भी आपका कोई सवाल बाकी है तो आप नीचे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं और इस योजना से जुड़ी अपडेट तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है और नीचे दिए गए घंटी के बटन को अवश्य दबाएं ताकि भविष्य में आने वाली योजना के बारे में आपको सबसे पहले पता लगे। इस योजना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकें 🙏🙏🙏