Dragon Fruit Yojana Registration | ड्रैगन फ्रूट अनुदान की आवेदन प्रक्रिया | Dragon fruit Yojana Online Apply | ड्रैगन फ्रूट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन | ड्रैगन फ्रूट योजना Haryana|Rajasthan| UP|MP|Punjab |Dragon fruit Subsidy in Haryana | Dragon Fruit Price in Haryana
वर्तमान में भारत में Dragon Fruit की खेती लगभग 3000 हेक्टेयर पर की जाती है। सरकार की योजना अगले 5 साल में इसे 50,000 हेक्टेयर में उगाने की है। देश के कृषि मंत्रालय ने कुछ दिन पहले नेशनल कॉन्क्लेव ऑन ड्रैगन फ्रूट आयोजित किया जिसका मुख्य उद्देश्य ड्रैगन फ्रूट के क्षेत्र उत्पादन को बढ़ाना और इसकी ब्रांडिंग, मार्केटिंग को बढ़ाना था ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके।
इस कॉन्फ्रेंस में गुजरात, हरियाणा, नागालैंड और कर्नाटक के किसान ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। ड्रैगन फ्रूट को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम कमलम रखा था और इसकी खेती करने वाले किसानों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की थी और अब हरियाणा सरकार भी ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दे रही है हरियाणा सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

Dragon Fruit subsidy in Haryana
हरियाणा सरकार हरियाणा की किसानों के लिए बहुत ही अच्छी योजना लेकर आई है। क्योंकि ड्रैगन फ्रूट की बाजार में काफी मांग है और किसान इस फल की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के बाग के लिए सरकार ने 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के अनुदान का प्रावधान किया है।
• 1 लाख 20 हजार रुपए मे से ₹50000 पौधारोपण के लिए और ₹70000 जाल प्रणाली के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से दिए जाएंगे।
• पौधारोपण के लिए ₹50000 का अनुदान तीन किस्तों में किया जाएगा। पहले साल 30000 रुपए, दूसरे साल 10 हजार रुपए और तीसरे साल भी 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। सुमिता मिश्रा ने कहा कि किसान अधिक से अधिक बाग लगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
अधिकतम 10 एकड़ तक मिलेगी अनुदान सुविधा
सरकार की इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकता हैं। यानी कोई किसान अगर 10 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट का बाग लगाता है तो उस किसान को सरकार द्वारा अनुदान के रूप में 12 लाख रुपए मिलेंगे।
Dragon Fruit के क्यों पीछे पड़ी है सरकार ?
अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रैगन फ्रूट में ऐसी क्या खास बात है कि पहले हरियाणा और गुजरात राज्यों की सरकार और अब केंद्र सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती में इतनी दिलचस्पी दिखा रही है। तो हम आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट के फायदे इतने सारे हैं कि इसे Super Fruit कहां जाता है।
Dragon Fruit Benefits ( ड्रैगन फ्रूट के फायदे)
• ड्रैगन फ्रूट औषधीय प्रभाव वाले गुणों से भरपूर होता है।
• ड्रैगन फ्रूट 20 साल तक उपज बनाए रखता है।
• ड्रैगन फ्रूट में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
• ड्रैगन फ्रूट शुगर मरीजों के लिए लाभदायक होता है।
• ड्रैगन फ्रूट में फाइबर भी भरपूर मात्रा में मिलता है और यह पाचन के लिए भी लाभदायक है।
• ड्रैगन फ्रूट में न केवल कैलोरीज कम होती है बल्कि इसमें आयरन,कैल्शियम, जिंक और प्रोटीन जैसे तत्व की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसकी वजह से ड्रैगन फ्रूट की मांग विश्व में काफी अधिक है।
ड्रैगन फ्रूट का पौधा कहां मिलेगा ?
अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं और आप यह सोच रहे हैं कि ड्रैगन फ्रूट का पौधा कहां मिलेगा तो हम आपको बता दें कि भारत सरकार ने ड्रैगन फ्रूट योजना चला रखी है जिसके तहत सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को भारी भरकम छूट दे रही है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं तो सरकार की इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। भारत सरकार के अलावा भारत के लगभग सभी राज्यों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए अलग से अपने राज्य के लोगों के लिए ड्रैगन फ्रूट योजना चला रखी है।
Dragon fruit plant price
ड्रैगन फ्रूट पौधे की कीमत लगभग 25 रुपए से शुरू है । यह पौधे की गुणवत्ता और उम्र के हिसाब से बढ़ती-घटती रहती है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट के पौधे को खरीदना चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही ड्रैगन फ्रूट योजना का लाभ उठाएं।
Dragon fruit seed price in India
ड्रैगन फ्रूट के 1 बीज की कीमत लगभग 3-4 रुपए है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट का बीज लेना चाहते हैं तो आप किसी भी ऑनलाइन साइट से ले सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देंगे कि आप ड्रैगन फ्रूट का बीज ऑनलाइन ना मंगाए क्योंकि ऑनलाइन आने वाले ड्रैगन फ्रूट बीच पैकेट में बंद होते हैं और वह कितने दिन पुराने हैं उसकी भी कोई गारंटी नहीं है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही ड्रैगन फ्रूट योजना का लाभ उठाएं।
Dragon Fruit किन-किन क्षेत्रों में उग सकता है ?
ड्रैगन फ्रूट को शुष्क और अर्ध शुष्क यानी कि सूखे और आधे सूखे क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। इसके लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती और यह नमक भी सहन कर सकता है।
ड्रैगन फ्रूट कैसी जमीन में होता है ?
भारत में ठंडे इलाकों को छोड़कर यह सभी जगह उगाया जा सकता है। ड्रैगन फ्रूट एक ऐसी फसल है जो पोषक तत्वों से भरपूर है तथा उगाने में आसान है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा सरकार बेटियों की शादी पर देगी 71000 रुपए
यह भी पढ़ें:- Solar Rooftop Yojana: लगवाएं फ्री सोलर पैनल, 25 साल तक पाय फ्री बिजली Apply Online
यह भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार बेटियों की शादी पर देगी 41000 रुपए
क्यों भारत के सभी राज्यों की सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दे रही है ?
• ड्रैगन फ्रूट के निर्यात का वियतनाम (देश) की GDP में काफी बड़ा योगदान है। इस बात को देखते हुए भारत सरकार ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दे रही है। लोगों को ड्रैगन फ्रूट के बारे में अधिक जानकारी नहीं है इसलिए भी सरकार इसकी खेती को प्रोत्साहन दे रही है।
• इससे पहले तेलंगाना के कई किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती से अच्छा खासा लाभ हुआ है। इसका एक कारण राज्य सरकार द्वारा दिया गया प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता भी है।
Dragon fruit price in Haryana|Rajasthan|UP|MP|Punjab
• वर्तमान समय में ड्रैगन फ्रूट का रेट लगभग 400 रुपए प्रति किलो के आसपास है सरकार इसके रेट को 100 रुपए प्रति किलो तक लाना चाहती है।
भविष्य में अन्य योजना या कानून सबसे पहले जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम पेज और टेलीग्राम चैनल से जुड़े नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
फेसबुक पेज | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां क्लिक करें |
इंस्टाग्राम पेज | यहां क्लिक करें |
Dragon Fruit Yojana Registration
• सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं अनुदान को प्राप्त करने के लिए किसान को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ होटल पंजीकरण करना अनिवार्य है। यह मदन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा।
• किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट http://hortnet.gov.in पर जाकर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
ड्रैगन फ्रूट अनुदान योजना से संबंधित FAQs
प्रश्न:- ड्रैगन फ्रूट अनुदान योजना के तहत सरकार किसानों को कितने रुपए देगी ?
उत्तर:-ड्रैगन फ्रूट के के बाग के लिए सरकार ने 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के अनुदान का प्रावधान किया है और एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकता हैं। यानी कोई किसान अगर 10 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट का बाग लगाता है तो उस किसान को सरकार द्वारा अनुदान के रूप में 12 लाख रुपए मिलेंगे।
प्रश्न:- ड्रैगन फ्रूट को भारत में क्या कहते हैं ?
उत्तर:- ड्रैगन फ्रूट को भारत में कमलम और पिताया कहते हैं।
प्रश्न:- Dragon Fruit कौन से देश का फल है ?
उत्तर:- Dragon Fruit अमेरिका का फल है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ड्रैगन फ्रूट अनुदान योजना से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई होंगी अगर फिर भी आपका कोई सवाल बाकी है तो आप नीचे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं और इस योजना से जुड़ी अपडेट तथा अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को ज्वाइन करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है और नीचे दिए गए घंटी के बटन को अवश्य दबाएं ताकि भविष्य में आने वाली योजना के बारे में आपको सबसे पहले पता लगे। इस योजना को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकें 🙏🙏🙏
4 thoughts on “Dragon Fruit की खेती करने पर सरकार देगी 12 लाख रुपए| Dragon Fruit subsidy in Haryana”